यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 97 प्रतिशत हुआ, CM अभी भी सावधानी जरूरी…

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना) की 97 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी दर पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि कोरोना के सम्बन्ध में प्रत्येक स्तर पर पूर्ण सावधानी बरती जाए, इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें..2019 बैच से निकले 150 IPS, यूपी को मिले को मिले 16 अफसर…

अनलॉक व्यवस्था समीक्षा की

दरअसल बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रगति पर है। अभियान के आगामी चरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा बेस तेजी से तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान की प्रत्येक कार्यवाही भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निदेर्श एवं मानकों के अनुरूप की जाए।

चेन को तोड़ने में टेस्टिंग के महत्वपूर्ण

सीएम ने कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में आवश्यक दवाओं, बैकअप सहित ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरणों की पयार्प्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से संचालित रहे।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

CM Yogi Adityanathcorona vaccinationlucknow newsup coronaUP Corona RecoveryUP Latest Newsup newsup news in hindiयूपी कोरोनायूपी कोरोना रिकवरीसीएम योगी आदित्यनाथ
Comments (0)
Add Comment