CM Yogi ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल…हुड़दंगियों को दी सख्त चेतावनी

Kanwar Yatra Violence: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) रविवार मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर फूल बरसाए। वहीं श्रद्धालुओं से कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्क और ज़िम्मेदार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां आस्था और भक्ति का माहौल है, वहीं कुछ लोग इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kanwar Yatra Violence: सीएम योगी ने हुड़दंगियों को दी चेतावनी

CM Yogi ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर भी कांवड़ यात्रा को निशाना बना रहे हैं। सीएम योगी ने कांवड़ियों से अपील की कि वे अपने बीच छिपे शरारती तत्वों की पहचान करें और तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रा में सभी भक्तों को एक-दूसरे की परेशानियों का ध्यान रखना चाहिए। यात्रा के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है। कोई भी शिवभक्त कानून को अपने हाथ में न ले और किसी भी गलत गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दे।”

सीएम योगी ने चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार कांवड़ यात्रा को भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक मानती है। सभी शिवभक्तों से मेरी विनम्र अपील है कि इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें।” कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

CM Yogi ने दूधेश्वरनाथ मंदिर में किया दर्शन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचने से पहले रविवार को गाजियाबाद पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम के आगमन को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल भी मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत महेंद्र नारायण गिरि ने बताया कि कॉरिडोर को लेकर सीएम योगी से बातचीत हुई है, मंदिर के बाहर की दुकानें हटाई जाएंगी, सड़क चौड़ी की जाएगी और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

action on Kanwariyasdisturbance in Kanwar Yatrakanwar yatraKanwar Yatra in SawanKanwar Yatra in UPlucknowshowered flowers on KanwariyasUP CM NewsYogi AdityanathYogi Adityanath showered flowers on Kanwariyasकांवड़ यात्राकांवड़ यात्रा में उपद्रवसावन में कांवड़ यात्रा