यूपी बदल चुका है, अब कोर्ट में अपराधियों की पेंट गीली हो जाती है…सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur News) में थे। गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे के पास बन रहे पेप्सिको के बॉटलिंग प्‍लांट के शिलान्‍यास के मौके पर उन्‍होंने नए यूपी की तस्‍वीर जनता के सामने रखी। वह बोले, आज यूपी बदल चुका है। जो लोग पहले कानून व्‍यवस्‍था से खेलते थे आज जब कोर्ट उन्‍हें सजा सुनाती है तो उनकी पेंट गीली हो जाती है।’

सीएम ने राज्य में कानून के राज की तारीफ करते हुए शनिवार को कहा कि जिन लोगों को पहले कानून-व्यवस्था की परवाह नहीं थी, अब वह कानूनी कार्रवाई के दौरान पत्ते की तरह कांपने लगते हैं। आदित्यनाथ ने यहां एक बॉटलिंग प्लांट के भूमि पूजन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो लोग पहले उत्‍तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को ‘धता’ बताते थे, आज आप देख रहे होंगे कि उन्हें अपनी जान के लाले पड़ रहे हैं।”

ये भी पढ़ें..सत्ता में आते ही…तुम्हारी जीभ काट देंगे’, राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता की धमकी

उन्होंने कहा, ‘‘जब अदालत उन्हें सजा सुनाती है तो उनका चेहरा फीका पड़ जाता है। जनता देखती थी कि कैसे माफिया उन्हें तबाह करते थे, उद्योगपतियों को धमकी भेजते थे, व्‍यापा‍रियों का अपहरण करते थे। आज उनकी सब सिट्टी-पिट्टी गुम है, सब को जान के लाले पड़े हुए हैं।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेगा और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए व्यापारियों को सुरक्षा देना होगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का बड़ा योगदान होता है। इस लिए हमारी जिम्मेदारी होती है कि उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास को आप देख रहे है। उसी प्रकार केन्द्र सरकार भी हर गरीब को न्याय, हर खेत को पानी मिले, इसके गेहूं को उचित मूल्य मिले यही सोच है। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आप के विकास के और समृद्धि के लिए कार्य कर रही है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cm yogiGorakhpur Hindi Newsgorakhpur newsup hindi newsUP Latest NewsUttar Pradesh Hindi NewsYogi Adityanathyogi sarkarकोर्ट में माफिया की पेंट गीलीगोरखपुरयूपीयोगी सरकार
Comments (0)
Add Comment