मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों को लेकर की बैठक

कानपुर देहात–मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह अध्यक्षता में विकास भवन गांधी सभागार में बैठक आहुत की गयी जिसमे मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य न प्रारम्भ होने पर कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया।

2 दिवस में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्य तालाब, पौध रोपण हेतु गड्डे, नाला निर्माण, बूल निर्माण, चकरोड निर्माण, इंडिया मार्क आदि कार्यों का चिन्हांकन कर सूची प्रेषित करने का आदेश दिया।श्रम बजट 2020- 21 को ग्राम पंचायत वॉर, माहवार निर्धारित कर प्रेषित करने व , दैनिक प्रगति तीसरे दिन से 12 बजे से पूर्व उपलब्ध कराने का निर्देश दिया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास की प्रगति व, गतवर्ष के लम्बित कार्यो को पुनः शुरू कराने का आदेश दिया।

वहीँ खण्ड विकास अधिकारियों को कार्य स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए फ़ोटो प्रेषित करने एवं कार्य में अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई करने के लिए कहां बैठक में जिला विकास अधिकारी , उपायुक्त मनरेगा , परियोजना निदेशक ,समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, जेई आईडी , अतिरिक्त कार्यक्रम अधकारी , समस्त कम्प्यूटर ओपरेटर उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)

#kanpur dehatcmomeeting
Comments (0)
Add Comment