एसपी और विधायक के बीच हुई धक्का-मुक्की, पुलिस ने भांजी लाठियां…

पुलिस ने पूर्व विधायक गजाला लारी, सपा जिलाध्यक्ष डा.दिलीप यादव समेत 105 लोगों के खिलाफ मामला दर्द कर लिया है...

यूपी के देवारिया मेंं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव nomination में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि मंत्री और सांसद के अंदर जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ने एसडीएम को अपमानजनक शब्द कहे.

ये भी पढ़ें..ज्वेलरी शॉप लूटकर एक ही बाइक से भागे थे 5 बादमाश, SP ने 48 घंटे में दबोचा…

जब एसपी पहुंचे तो विधायक भाटपाररानी आशुतोष उपाध्याय से उनकी कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सपाइयों को खदेड़ दिया. वहीं
पुलिस ने देर शाम पूर्व विधायक गजाला लारी, सपा जिलाध्यक्ष डा.दिलीप यादव, पीडी तिवारी, रमाशंकर यादव, अभिजीत यादव सहित 105 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी, महामारी अधिनियम, सेवन सीएलए सहित गंभीर धाराओें में केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में पहुंचे थे सपा कार्यकर्ता

दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा ने शैलजा यादव को और भाजपा ने गिरिश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को ये लोग निर्धारित संख्या में लोगों के साथ nomination के लिए अंदर चले गए. कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. इन्हें कचहरी चौराहे पर ही रोक दिया गया.

सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय, जिलाध्यक्ष डा. दिलीप यादव, पूर्व विधायक गजाला लारी, पीडी तिवारी, अजय यादव भी अंदर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. एसडीएम ने विधायक को अंदर जाने के लिए कहा तो उन्होंने अकेले जाने से मना कर दिया.

पुलिसकर्मियों से हुई धक्का- मुक्की

थोड़ी देर बाद कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद सलेमपुर , जिलाध्यक्ष भाजपा अर्तयामी सिंह एवं दो तीन अन्य लोग आए तो उनके लिए कलेक्ट्रेट का गेट खोला गया. इसी बात से नाराज सपा कार्यकर्ता कृषि मंत्री एवं प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. पुलिसकर्मियों ने हटाने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

हंगामे की सूचना पर एसपी पहुंचे तो सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय से उनकी बहस हो गई. विधायक ने कहा कि नौ भाजपाई क्यों अंदर गए. इसी के बाद उनमें धक्कामुक्की शुरू हो गई. पुलिसकर्मियों ने एसडीएम को अपशब्द कहने वाले सपाईयों की पिटाई शुरू कर दी और विधायक को धकेलते हुए सड़क तक ले गए. फिर कार्यकर्ताओं को लाठी लेकर दौड़ा लिया.

पूर्व विधायक समेत कई को आईं चोटें

सपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव का कहना है कि पुलिस लाठीचार्ज में पूर्व विधायक गजाला लारी, साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन गुप्ता, श्याम बहादुर भारती, अशोक यादव, अभीजित यादव, संतोष, पंकज चौरसियां आदि कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा है कि सपाइयों ने नियम तोड़ा है, हंगामा कर उप्रदव किया उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.  nomination

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Case filedcrime newsdeoria crimeDeoria Hindi Samachardeoria newsdeoria news in hindideoria policedeoria police disputedeoria sdeoria sp leadersLatest Deoria News in Hindizila panchayat adhyaksh chunav
Comments (0)
Add Comment