नहीं थाम रहा चमगादड़ो के मरने का सिलसिला, अब बलिया हुई मौते

उत्तर प्रदेश में चमगादड़ो (Bat) के मारने का शुरु हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोरखपुर के बाद अब बलिया के विशुनपुरा गांव में सैकड़ो की तादाद में मर रहे चमगादड़ो (Bat) की मौत हो गई। वहीं भारी संख्या में चमगादडों की मौत से लोग दहसत में आ गए है । जिसके बाद जिला प्रशासन अब इन चमगादड़ो (Bat) का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज रहा है । हालांकि चमगादड़ों की रहस्मय मौत का अभी तब पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें..रहस्यमयी: सैकड़ों चमगादड़ों की मौत से लोगों में दहशत

वहीं बलिया जिले के मनियर विकास खंड के विशुनपुरा गांव के बागीचे में मृत पड़े ये चमगादड़ (Bat) है जो अपने आप पिछले दो तीन दिन से मर रहे है जिस वजह से गांव के लोग काफी दहसत में है और इनके दहसत की वजह ये है कि चमगादड़ की वजह से ही कोरोना वायरस की बात सामने आयी थी । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बगीचे में पिछले कई दिन से सैकड़ो की संख्या में चमगादड़ मार चुके है जिस वजह से दहसत में है ।

वही चमगादड़ो के मरने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चमगादड़ो को इकठ्ठा कर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज रही है जिला वन अधिकारी का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों में चमगादड़ो के मरने की सूचना मिली है 10 से 20 की संख्या है उनका सेम्पलिंग कराकर जांच के लिए भेजा जा रहा है ।

ये भी पढ़ें..कोरोना रिपोर्ट आने के बाद महिला की सदमे से मौत

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

balliya Citybats deathsBats died in balliyaCorona virusबलिया में चमगादड़ों की मौत
Comments (0)
Add Comment