जमीन विवाद में लहराए असलहे, Video वायरल

बलियाः लोगो को कोरोना का खौफ चाहे हो पर कानून का खौफ नही दिखता पड़ रहा। बलिया के बांसडीह रोड थाना अंतर्गत रोहुँवा गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे जमीनी विवाद (fighting ) को लेकर एक पक्ष खुलेआम असलहे लेकर लहराते हुए धमकी देता दिखाई पड़ रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक असलहा बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें..UP: ईद की नमाज़ पढ़ने को लेकर दो पक्षों में पथराव

लॉक डाउन 4.0 के दौरान बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रहूँवा गांव में दो पक्षो के जमीनी विवाद (fighting ) में जम कर असलहा लहराया गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अलग-अलग असलहों के द्वारा डराने और धमकाने की कोशिश की गई जिसके वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि खाली जमीन को असलहाधारी हड़पने की कोशिश करना चाहते है इसी लिए इन लोगो ने असलहों के साथ तांडव मचाया।

थाना बांसडीह रोड अंतर्गत दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद (fighting ) में अवैध असलहा लहराए जाने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें..मुठभेड़ में 3 सिपाहियों को लगी गोली

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

a land disputeballia newsFightinghindi newsNews in Hindiजमीन विवादबलियामारपीटलहराए असलहे
Comments (0)
Add Comment