विकास दुबे के बाद STF ने एक और कुख्यात अपराधी को मार गिराया

एसटीएफ ने गोरखपुर के 50 हजार इनामी बदमाश पन्ना यादव को उतारा मौत के घाट

बहराइचः कानपुर शूटआउट का मास्टर माइंट व गैंगेस्टर विकास दुबे (Vikas) एनकाउंटर में मारा गया। यूपी एसटीएफ की गाड़ी विकास को लेकर कानपुर आ रही थी। बीच गाड़ी अचानक पलट गई और इस बीच विकास दुबे (Vikas) ने भागने की कोशिश की लेकिन मारा गया।

इसी बीच एसटीएफ ने गोरखपुर के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को शुक्रवार की सुबह हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया है। यूपी एसटीएफ, हरदी और बौंडी पुलिस के संयुक्त आपरेशन में बदमाश ढेर हुआ है। मौके से भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें..विकास दुबे एनकाउंटरः शहीद परिवार खुश, बहन बोलीं- भाई की आत्मा को आज मिलेगी शांति

50 हजार का इनामी पन्ना ढेर…

₹50000 का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर के बहराइच में होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी। एसटीएफ के सीओ डीके शाही की अगुवाई में पहुंची 15 सदस्यीय टीम ने जिले में रात को ही डेरा डाल दिया। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी व बौंडी पुलिस के साथ बदमाश पन्ना यादव की मुठभेड़ हुई।

संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस द्वारा बचते हुए चलाई गई गोली से वह ग॔भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी महसी भेज दिया गया। वहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।

जेल से भी हो चुका था फरार

अपराधी पन्ना यादव के खिलाफ गोरखपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी एवं आजमगढ़ में 36 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। बदमाश पन्ना पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी कर चुका था एवं गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था।

ये भी पढ़ें..विकास दुबे एनकाउंटरः घायल सिपाही ने कहा यही है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Vikas Dubey Death News hindivikas dubey encounter newsvikas dubey encounter videovikas dubey ka encounter kaise huavikas dubey kaise mara gayavikas dubey killed videoइनामी बदमाश ढेरपुलिस एनकाउंटर बहराइचबहराइच न्यूजविकास दुबे एनकाउंटर वीडियोविकास दुबे का एनकाउंटरविकास दुबे कानपुर एनकाउंटरविकास दुबे लेटेस्‍ट न्‍यूज
Comments (0)
Add Comment