पत्नी व बेटे संग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए आजम खान,नोटिस जारी

गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में आजम खान, पत्नी तजीन फात्मा और बेटा अब्दुल्ला हाजिर नहीं हुए

लखनऊ — सपा के दिग्गज नेता व रामपुर से सांसद आजम खान पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला समेत हाजिर नहीं हुए।जिसको लेकर कोर्ट ने अब तीनों के खिलाफ धारा-82 तहत उदघोषणा का नोटिस जारी किया है।

दरअसल अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है और एडीजे-6 की कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने आजम खां, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला के खिलाफ पहले सम्मन, जमानती वारंट और बाद में गैर जमानती वारंट जारी किया था।

बुधवार को कोर्ट में सुनवाई थी। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में सांसद आजम खां, उतनी पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने तीनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उदघोषणा का नोटिस दिया है। यह कुर्की से पहले की कार्रवाई है।

बता दें कि अगर इसके बाद भी आजम खां, डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट धारा 83 के तहत कुर्की का नोटिस जारी कर सकती है।

Comments (0)
Add Comment