राष्ट्रगान सुनते ही छलक पड़े मोहम्मद सिराज के आंसू, जानें क्यों मैदान में ही रो पड़ा क्रिकेटर?

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाले किसी भी युवा क्रिकेटर (सिराज) के लिए भावुक पल होता हैं। बचपन से खिलाड़ी भारतीय कैप पहनने के लिए मेहनत करते हैं।

सिर्फ इस लम्हे का इंतजार करते हैं। विदेश में भारत का राष्ट्रगान गाना और मैदान पर 52 सेकेंड खड़े होकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना वाकई गर्व की अनुभूति होगी।

ये भी पढ़ें…गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी राजधानी, तीन मीनट में 30 राउंड हुई फायरिंग, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हत्या

क्रिकेटर के लिए सबसे भावुक पर

वहीं अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक मोड़ से गुजर रहे क्रिकेटर मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट से ठीक पहले ऐसे ही भावुक नजर आए। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। दोनों ही देशों के राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू होना था, इसी दौरान भारतीय पेसर की आंखों से आंसू छलकते दिखे।

पिता की मौत पर भी नहीं लौटे भारत

बता दें कि मौजूदा दौरे के दौरान पिता की मौत के बावजूद सिराज भारत नहीं लौटे, बल्कि अपने अब्बू का सपना पूरा करने का ठाना, जिनकी चाहत थी कि उनका बेटा भारत के लिए टेस्ट खेले।

वन-डे और फिर टी-20 सीरीज के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप की बारी आई। पहले मुकाबले में सिराज को मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे टेस्ट में डेब्यू करते ही पांच विकेट लेकर हैदराबाद के इस पेसर ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

डेविट वार्नर को किया आउट

मैच शुरू के होने के बाद अपने अंदर जल रही आग को सिराज ने विकेट के रूप में बदला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ी। चोट से उबर रहे डेविड वार्नर (5) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। चौथे ओवर में ही महज छह रन के भीतर कंगारुओं ने अपना बड़ा विकेट गंवा दिया था।

नवदीप सैनी ने किया टेस्ट में पदार्पण

फिलहाल बारिश की रुका खेल अबतक शुरू नहीं हो पाया है। मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की टीमों में सिडनी के लिए दो-दो बदलाव किए है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है।

चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया गया है। भारतीय गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने सैनी को टेस्ट कैप सौंपी। सैनी भारत के 299वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं।

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

india vs australiaMohammed sirajmohammed siraj emotionalsydney cricket groundऑस्ट्रेलिया बनाम भारतभारत बनाम ऑस्ट्रेलियामोहम्मद सिराजमोहम्मद सिराज भावुक
Comments (0)
Add Comment