अमूल डेयरी ने धूमधाम से मनाया इंटरनेशनल मिल्क डे

कानपुर देहात–कानपुर देहात में माती मुख्यालय से सटे अमूल दूध डेयरी में विशेष उत्सव का आयोजन किया गया उत्सव विशेष था क्योंकि कल इंटरनेशनल मिल्क दिवस था।

बता दें कि इसी दिन श्वेत क्रांति लिखने वाले पदम् भूषण डाक्टर वर्गीज कुरियन ने दूध डेयरी की नींव रक्खी थी और कुछ सालों में ही शहर दर शहर दूध डेयरिया खुल गयी। डाक्टर कुरियन का सपना साकार हो गया जिसे श्वेत क्रांति के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ एस डी एम अकबरपुर आनन्द सिंह सहित प्लांट के अधिकारियों व बाहर से आए बाइकर्स टीम ने वृक्षारोपण किया। प्लांट जीएम अमरीश द्विवेदी ने बताया कि डाक्टर वर्गीज कुरियन श्वेत क्रांति के जनक थे वो पहले शख्स थे जिन्होंने दूध डेयरी की बुनियाद रक्खी उन्ही की वजह से दूध डेयरी आस्तित्व में आयी उनकी श्वेत क्रांति को कभी भुलाया नही जा सकता है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरुकृपा इंस्टीट्यूट के छात्र प्रिंस त्रिपाठी को पहला स्थान अनन्या सिंह को दूसरा व तीसरा स्थान मंसूरी खान को मिला। इन प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चो को संदेश दिया कि प्रतिभावान बनो ओर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाओ ।वही बच्चे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से सम्मान पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए साथ ही डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वो अपनी तरफ से भी प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित करना चाहते है और जल्द ही बच्चो का सम्मान ज़िला कलेक्ट्रेट में किया जाएगा।

इस मौके पर कालेज प्रबंधक महेंद्र सिंह परिहार प्रिंसिपल विभा सिंह टीचर कोमल सिंह लवली सचान सहित अमूल डेयरी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)

Amul Dairy celebrated
Comments (0)
Add Comment