एटा में 2 डिग्री पहुंचा पारा, शीतलहर से लोगों का जनजीवन बेहाल

एटा–उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है। शनिवार और रविवार से ज्यादा आज सोमवार को सबसे ज्यादा ठंडा दिन बताया जा रहा है। यहां पारा गिरकर 02 डिग्री हो गया इसके चलते और भी ठंड बढ़ी है।

आपको बता दे कि एटा जनपद में सुबह के समय कोहरा इतना था कि विजिबिल्टी लगभग जीरो थी। आमने सामने कुछ नही दिख रहा था और आसपास के लोग आमने सामने भी दिखाई नहीं दे रहे। वही 02 डिग्री टेम्प्रेचर के चलते भारी गलन और शीतलहर के कड़े तेवरों ने लोगों को घरों में दुबकने और अलाव का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है। वही तापमान बेहद कम होने के कारण लोगों को हाथ पैरों में सुन्नाहट महसूस हो रही है। अपनी जरूरी कार्यों से जो लोग घर से बाहर निकले वह गर्म कपड़ों में पूरी तरह ढके नजर आए,लेकिन सर्दी का प्रकोप उनको भी बचाने में कामयाब नही हो रहे कियोकि लोग शर्दी से बहुत बीमार हो रहे है और जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा बूजुर्ग लोगो की लगातार मौत हो रही है। इस सर्दी के कहर के चलते रैन बसेर और अलाव का सहारा लेकर राहत पाने की कोशिश कर रहे है।

बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने 30 व 31 दिसम्बर तक स्कूलों की छुट्टी भी बढ़ा दी गई है जरूरत पड़ने पर और आगे भी बढ़ सकती है। वही घर से बाहर जाने वाले मोटरसाइकिल ,रोडवेज चालकों को भी भारी कोहरा और गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा इतना था कि सुबह 8:30 साढ़े 8 बजे तक भी सड़को पर आमने सामने कोई नजर नही आ रहा है जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे भी बढ़ रहे है और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम दिखाई दे रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

2 degrees in Etah
Comments (0)
Add Comment