बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले से मची खलबली, देखें लिस्ट

जोगिन्दर कुमार बने गोरखपुर के नए एसएसपी

बीते दिनों लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद से सूबे में उथल-पुथल मचा हुआ है. वहीं इन मामलों ने पुलिस महकमे में भी खलबली मच दी है. इसके साथ गाज गिरने, कार्रवाई होने और तबादलों का दौर भी जारी है. तबादले उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे हैं. 11 और पीसीएस के ट्रांसफर के बाद रविवार शाम भी बड़े पैमाने पर IPS के तबादले किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें..यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 11 PCS का तबादला

12 IPS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार शाम सात जिलों के एसपी समेत 12 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मीरजापुर, आजमगढ़ और बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को बदल कर इधर से उधर कर दिया है.

बताया गया है कि इनके साथ ही पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा और पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के डीएम बनाए गए.

जोगिन्दर कुमार बने गोरखपुर के नए एसएसपी

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संकल्प शर्मा को जिले की कमान सौंपी गई है. एसपी मीरजापुर, एसपी बदायूं, एसपी बिजनौर व एसपी बागपत भी बदलें गए हैं. जबकि आगरा में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात रहे जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया है.

वहीं एसएसपी आजमगढ़ के पद पर लंबे समय से तैनात रहे त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम सेल, लखनऊ भेजा गया है. जबकि एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को हटाकर एसपी बागपत के पद पर तैनाती दी गई है.

देखें पूरी लिस्ट…

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Administrative Leveldeputy SP officersIndian Police ServiceIPSIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferIPS ट्रांसफरIPS तबादलाPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newssuspendedtransferuttar pradeshYogi Adityanath GovernmentYogi governmentयूपी पुलिसलखनऊसीएम योगी
Comments (0)
Add Comment