यूपी में एक बार फिर बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का ट्रांसफर, लिस्ट जारी

11 सितंबर को 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया गया था...

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्‍शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार चौथे दिन राज्य में प्रशासनिक फेरबदल किया. शनिवार देर रात जहां योगी सरकार ने छह IPS अफसरों का ट्रांसफर किया वहीं रविवार देर रात एक बार फिर बड़े पैैमाने पर अधिकारियों का तबादला कर दिया.

ये भी पढ़ें..सिपाही का बेटा बना डिप्टी SP, पुलिस लाइन में मना जश्न

गृह विभाग द्वारा 10 IPS अधिकारियों की तबादले का आदेश जारी किया. जिसमे सात जिलों बरेली, जौनपुर, गोंडा, महराजगंज, श्रावस्ती, मऊ व कासगंज के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. हाल ही में मऊ के एसपी बनाए गए मनोज कुमार सोनकर को अब कासगंज का एसपी बना दिया गया है.

ये रही लिस्ट…

11 सितंबर को 13 आईपीएस के ट्रांसफर हुए थे
IPS के तबादलों से ठीक एक दिन पहले 11 सितंबर को योगी सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

10 IPS officers transfer in UPadministrative reshuffleAdministrative reshuffle in UPlist of 10 IPS officers transferlist of 10 IPS officers transfer in UPlist of administrative reshufflelist of transfers in UPUP administrative reshuffle
Comments (0)
Add Comment