कोरोना का कहरः प्रदेश में लगा 10 दिन का लॉकडाउन…

मध्य प्रदेश के इन शहरों में 22 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन...

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कुछ और शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जबकि जिन शहरों में पहले लॉकडाउन (lockdown) था उनकी अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें..कोरोना का कहरः यूपी में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग 30 अप्रैल तक बंद…

इन शहरों में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन…

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकाने ने इंदौर, बरवानी, राजगढ़, विदिशा (अर्बन-रूरल), राउ नगर, महूनगर और शाजापुर, उज्जैन में लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। जबकि बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर में 12 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन (lockdown) रहेगा। जिला आपदा मैनेजमेंट ग्रुप से सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

प्रदेश में तेजी से बढ़े रहे मामले…

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश में इस महीने के अंत तक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा, ” जिस रफ्तार से कोरोना वायरस संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस महीने के अंत तक एक लाख तक पहुंच सकती है। हम इसे बीच में ही रोकने की कोशिश कर रहे हैं और लॉकडाउन (lockdown) सहित अन्य उपायों को अपनाना शुरू कर दिया है।”

30 हजार से ज्यादा मामले सक्रिय…

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,486 जबकि कुल मामलों की संख्या 3,27,220 तक पहुंच गई है। चौहान ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड-19 केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Indore LockdownJabalpur LockdownMadhya Pradesh CoronaMadhya Pradesh Lockdownइंदौर लॉकडाउनजबलपुर लॉकडाउनमध्य प्रदेश कोरोनामध्य प्रदेश लॉकडाउन
Comments (0)
Add Comment