लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर पसरा सन्नाटा

0 24

बहराइच: देश में महामारी के संकट को देखते हुए घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दूसरे दिन भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ लागों ने भी अपनी तेज रफ्तार जिंदगी को घरों में कैद कर सरकार के साथ खड़े होने का मन बना लिया।

प्रशासन भी सरकार की मुहिम के तहत घरों तक जरुरत के हर सामान पहुंचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। गली-मोहल्लों तक सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है। चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन और पुलिस के सायरन की गूंज ही सुनाई दे रही है।

Related News
1 of 162

केंद्र सरकार की और से 21 दिनों के लिये किये गये लाकडाउन के दूसरे दिन नगर समेत ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों से निकलने में परहेज करते हुये सरकार के आदेश का पूर्ण पालन कर रहें हैं । इस दौरान लोगों तक सब्जी , दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिये जिला प्रसाशन ने व्यापक तैयारियां कर वेंडरों के हाथों मोहल्ले में सब्जी फल समेत अन्य जरूरी सामान पहुचाने का प्रयास कर रहा है । जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...