आवास विकास कार्यालय में घुसकर किसानों ने अधिशासी अभियंता का किया घेराव
लखनऊ–शुक्रवार दोपहर स्थानीय किसानों ने किसान यूनियन के बैनर तले वृन्दावन योजना स्थित आवास विकास कार्यालय में अधिशाषी अभियंता के कार्यालय का घेराव कर अधिशासी अभियंता पर आरोप लगाते हुए धरना दिया ।
किसानों का आरोप था कि आवास विकास किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर अपने चहेते निजी बिल्डरों से सांठ गाँठ कर सरकारी जमीनों पर कब्जा करवा रहे हैं । आबादी से जुड़ी जमीनों को अपने चहेते बिल्डरों को अवैध रूप से कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए किसान कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए । भारतीय किसान यूनियन (अवध) के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि रघुवीर पुत्र रूपन निवासी – ईश्वरी खेड़ा लखनऊ को आवंटित भूमि जांच के नाम पर निर्माण खण्ड 12 कार्यालय में वर्षों से लम्बित है लेकिन किसान पर परिषद की भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया जा रहा है जबकि किसान ने किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं किया है ।
अधिशाषी अभियंता की बिल्डर से मिलीभगत:
किसान नेता ने अधिशाषी अभियंता हरि शंकर शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा बरौली खलीलाबाद अर्जित में अर्जित भूमि खसरा संख्या – 363 पर कार्यालय निर्माण खण्ड 12 की मिली भगत से बिल्डरों को कब्जा कराया जा रहा है जिसका विरोध किसान रघुवीर द्वारा किया गया तो दबाव बनाने के उददेश्य से अधिशासी अभियंता ने रघुवीर को आवटित भूखण्ड सम्बन्धित पत्रावली की कार्यवाही ही रोक दी । इसके अतिरिक्त कई वर्षों से सैकड़ों किसानों की 5 प्रतिशत भूमि के सापेक्ष लम्बित पत्रावलियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । वहीं सेक्टर-5 में आवंटित किसानों की भूमि तक जाने वाले मार्गो का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया ।
अधिशाषी अभियंता के इस रवैये से नाराज किसानों ने शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे आवास विकास के अधिशाषी अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता हमारा धरना जारी रहेगा ।
(रिपोर्ट- अंशुमान दुबे, लखनऊ )