अब 13 अंको का होगा मोबाइल नंबर !

0 37

न्यूज डेस्क– मोबाइल आज हर आदमी की जरूरत बन चुका है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स की संख्याड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है कि 10 अंकों के मोबाइल नंबर में तीन और अंकों का विस्तामर किया जायेगा।

लेकिन यह बदलाव सिर्फ एम2एम सिम के लिए किया जायेगा। इस बदलाव से सामान्यय मोबाइल यूजर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक जुलाई से एम2एम सिम का नंबर 13 अंक का हो जायेगा। इस तारीख के बाद से जो भी नया नंबर जारी होंगा, वह 13 अंक का होगा। इस संबंध में केंद्रीय संचार मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर सभी राज्योंई को निर्देश दिया है। बीएसएनएल के एक पत्र के अनुसार, पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में एम2एम मोबाइल नंबर 13 अंकों का करने का निर्णय किया गया है। वहीं, 10 अंकों के मोबाइल नंबर को 13 अंकों में बदलने के लिए एक अक्तूबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर, 2018 तक की समय सीमा तय की गई है।

क्या है एम2एम सिम 

एम 2 एम सिम मोबाइल उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले नियमित सिम कार्ड से भिन्न होता है। ये विशेष सिम हैं जो अधिकतर आईओटी या कनेक्टेड डिवाइस में उपयोग किया जाता है जो दो या अधिक उपकरणों के बीच संचार की सुविधा देता है। एम 2 एम सिम मोबाइल उपकरणों के लिए आदर्श नहीं माना जाता है, क्योंकि वे केवल डेटा संचार की अनुमति देते हैं। उस विशेष प्रयोजन के लिए बनाई गई विशेष डाटा के साथ विभिन्न ऑपरेटरों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। M2M कम्यूनिकेशन का इस्तेमाल आमतौर पर वेयरहाउस मैनेजमेंट, रोबोटिक्स, ट्रैफिक कंट्रोल, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज, सप्लाई मैनेजमेंट, रीमोट कंट्रोल आदि में किया जाता है। इसके अलावा इंटरनेट के क्षेत्र में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।  वहीं सामान्यट सिम को लोग मोबाइल में उपयोग करते हैं। 

Related News
1 of 1,060

इस कारण किया जा रहा है 13 अंकों का मोबाइल नंबर 

मोबाइल यूजर्स की संख्याा में इजाफा होने के कारण 10 अंकों की श्रृंखला में नये नंबर जारी करने की गुंजाइश नहीं बची है। जिस तरीके से मोबाइल ग्राहक बढ़ रहे हैं, वैसे में 10 अंकों से अधिक अंकों की सीरीज शुरू किये जाने का फैसला किया गया है। 

सिस्टम अपडेट करने की कवायद शुरू 

एम2एम मोबाइल नंबर की 13 अंकों की नयी सीरीज के मद्देनजर देश की सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को सिस्टम अपडेट निर्देश दिए गए है।  नंबर कैसे बढाया जाए इसकी कोई जानकारी नही 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को 13 डिजिट में तब्दीनल करने की क्या् प्रक्रिया होगी यह अभी साफ नहीं है। यदि पुराने 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर के आगे कंट्री कोड +91 जोड़ दिया जाएगा तो भी यह 12 डिजिट का ही हो पाएगा। ऐसे में नया 1 अंक क्या  अतिरिक्त  होगा या तीनों अंक पूरी तरह अलग होंगे यह अभी क्ली यर नहीं है।

जानें इस खबर की सच्चाई !

टेलिकॉम डिपार्टमेंट के ताजा आदेश का असर आपके मोबाइल नंबर पर नहीं पड़ेगा। कंपनियों को दिए गए अपने आदेश में विभाग ने केवल मशीन-टू-मशीन सिम कार्ड्स को ही 13 डिजिट के नंबर जारी करने को कहा है। मशीन-टू-मशीन सिम कार्ड केवल ऑटोमेटेड मशीन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे कार्ड्स का इस्तेमाल बड़े स्तर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है। इन मशीनों में छोटी से लेकर बड़ी मशीनें तक शामिल होती हैं जिन्हें इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। ऐसी मशीनें स्मार्टहोम्स, फ्लीट मैनेजमेंट, ट्रैफिक कंट्रोल, सप्लाई चेन जैसी जगह पर इस्तेमाल की जाती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...