लॉकडाउन में बलरामपुर में रेत के अवैध खनन (Illegal mining ) का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। डीएम के निर्देश पर की गई छापामार कार्यवाई में 14 ट्रालियों को रंगेहाथ अवैध खनन (Illegal mining ) करते पकडा गया। पकडे गयी सभी ट्रालियों को सीज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..बेरहम चाचा ने भतीजी का रेता गला, 23 मई को थी शादी
बीतीरात कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के जमालीजोत गाँव के पास रेत के अवैध डम्पिंग (Illegal mining ) किये जाने की सूचना पर खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापामारा गया जहाँ एक साथ आठ बालू लदी ट्रालियां पकडी गयी।छापेमारी के दौरान खनन में लिप्त लोग मौके से ट्रैक्टर लेकर भागने के कामयाब रहे।
राप्ती नदी के किनारे आम के बाग में बडे पैमाने पर बालू डम्प किया गया था। रात के अँधेरे में यही से रेत का काला करोबार चलाया जाता है। पकडी गयी सभी ट्रालियों को कोतवाली देहात में लाकर सीज कर दिया गया है। इस छापामार कार्यवाई से रेत माफियाओ में हडकम्प मच गया है।
ये भी पढ़ें..प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर फैली दहशत, CM ने दिए जांच के आदेश
(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)