Covid-19: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार..

देश में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 66 लोगों की मौत, जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा..

0 23

भारत में किलर कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में लॉकडाउन 2.0 की अवधि भी पूरी होने वाली बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस से मरने (Death) वालों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच चुका है जबकि जबकि संक्रमित की तादाद बढ़कर 33050 पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें..Corona: सितंबर तक आ जाएगा वायरस का टीका, इतनी होगी कीमत…
पिछले 24 घंटे में 66 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक , पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 66 लोगों की मौत (Death) हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8324 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था। वहीं 23651 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है।

death

बता दें कि देशभर में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और इस खतरनाक बीमारी से अब तक 1074 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों ठीक भी हो चुके है। कोरोना का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है।

Related News
1 of 1,062
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में…

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11940 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 9915 केस एक्टिव हैं और 1593 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं । इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 432 लोगों की मौत हो चुकी है।

research

इस मामले राजधानी दिल्ली भी पीछे नहीं यहां कोरोना वायरस के अब तक 4587 मामलों में 3439 एक्टिव केस हैं। इस महामारी से जहां 56 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1092 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के  अब तक 2683 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 510 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबिक 39 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..कनिका कपूर से लखनऊ पुलिस ने पूछे 40 सवाल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...