सिल्वर डिस्क से सम्मानित की जाएंगी डायल 112 की ये तेज तर्रार महिला थाना प्रभारी

0 36

लखनऊ–लखनऊ महिला थाना प्रभारी रही और वर्तमान में डायल 112 कि लखनऊ प्रभारी श्रीमती शिवा शुक्ला को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा।

Related News
1 of 522

श्रीमती शिवा शुक्ला वर्तमान में डायल 112 की लखनऊ प्रभारी हैं। तेज तर्रार महिला स्पेक्टर शिवा शुक्ला की अच्छी कार्यप्रणाली को देखते हुए पहले भी कई उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। शिवा शुक्ला लखनऊ तैनाती के दौरान सबसे पहले एसएसआई हुसैनगंज बनाई गई थी। एसआई हुसैनगंज रहते हुए भी कई महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों द्वारा श्रीमती शिवा शुक्ला को सम्मानित किया जा चुका है। 26 जनवरी को भी इनको सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा।

डायल 112 की लखनऊ प्रभारी बनाए जाने के बाद लगातार डायल 112 लखनऊ प्रदेश में नंबर 1 आ रहा है इसके लिए भी पूर्व में अपर पुलिस महानिदेशक डायल UP 112 द्वारा शिवा शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...