IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में विराट ने मचाया कोहराम, वनडे में जड़ा 53वां शतक

118

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दिग्गज व रन मशीन विराट कोहली ने शानदार शतक (Virat Kohli Centuries) जड़ा। विराट कोहली ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके ODI करियर का 53वां शतक था। कोहली ने इस मैच में 93 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 102 रन बनाए। उनके साथ रुतुराज गायकवाड़ (105) ने भी जबरदस्त शतकीय पारी खेली।

IND vs SA Live Score: कोहली ने जड़ा 53वां शतक

बता दें कि यह विराट कोहली ODI फॉर्मेट में 53वां शतक है। वह वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1989 से 2012 के बीच 463 ODI मैचों में 49 सेंचुरी बनाईं। इसके बाद रोहित शर्मा (33), रिकी पोंटिंग (30), और सनथ जयसूर्या (28) क्रम से तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

Virat Kohli Centuries: सचिन का ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त

इसके अवाला कोहली ने एक ही पोजिशन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने का सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। सचिन ने ODI क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज़्यादा 45 शतक बनाए थे। अब कोहली ने नंबर 3 पर अपना 46वां शतक बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, ODI क्रिकेट में यह 11वीं बार था जब कोहली ने लगातार दो या उससे ज़्यादा मैचों में शतक बनाए। यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने ऐसा छह बार किया है।

Virat Kohli Centuries: गायकवाड़ ने ठोका शतक

Related News
1 of 359

मैच की बात करें तो रायपुर में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। भारतीय टीम ने 62 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर खो दिए थे। वहां से कोहली ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप की, जिससे टीम मजबूत स्थिति में आ गई। उनके साथ रुतुराज गायकवाड़ (105) ने भी सेंचुरी बनाई। भारतीय टीम तीन मैचों की ODI सीरीज़ का पहला मैच पहले ही 17 रन से जीत चुकी है। इसलिए टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी।

IND vs SA LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India playing XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

South Africa playing XI: एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्जके, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...