Arshad Warsi SEBI: सेबी की बड़ी कार्रवाई, अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 59 लोगों पर लगा प्रतिबंध

131

Arshad Warsi SEBI: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 59 लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिक्‍योरिटी मार्केट पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन पर शेयर बाजार के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर खुद पैसा बनाने का आरोप है। साथ ही SEBI ने अरशद और उनकी पत्नी मारिया पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।

दरअसल, SEBI ने पाया कि YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो पोस्ट किए गए थे, जिसमें लोगों को साधना ब्रॉडकास्ट नाम की कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी गई थी। इससे अरशद को 41.70 लाख रुपये और उनकी पत्नी को 50.35 लाख रुपये का मुनाफा हुआ।

Arshad Warsi SEBI: जानें पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद वारसी ने 27 जून 2023 को सेबी को दिए अपने बयान में कहा था कि वह न सिर्फ अपने नाम से बल्कि अपनी पत्नी और अपने भाई के खातों से भी ट्रेडिंग कर रहे थे। इसके अलावा उनका काम संभालने वाली उनकी मैनेजर आहुति मिस्त्री भी इसमें शामिल थीं। अरशद और उनके परिवार के अलावा सेबी ने 57 अन्य लोगों और कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। इन सभी पर पांच लाख रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। इनमें साधना ब्रॉडकास्ट (Sadhna Broadcast Ltd-SBL) के प्रमोटर भी शामिल हैं।

58.01 करोड़ रुयपे लौटाने का आदेश

Related News
1 of 28

सेबी ने सभी दोषियों को करीब 58.01 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा सरकार को लौटाने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें उस रकम पर हर साल 12 फीसदी ब्याज भी देना होगा। सेबी ने कहा है कि इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा हैं। साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के आरटीए के निदेशक सुभाष अग्रवाल मनीष मिश्रा और कंपनी के प्रमोटरों के बीच बिचौलिए का काम करते थे।

हेराफेरी कर बेचे शेयर
दरएसल सेबी को कई लोगों से शिकायत मिली थी कि कीमतों में हेराफेरी करके एसबीएल के शेयर बेचे जा रहे हैं। निवेशकों को लुभाने के लिए यूट्यूब पर फर्जी वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। इन वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर मार्केटिंग अभियान चलाया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने सेबी को यूट्यूब चैनल और वीडियो के लिंक भी भेजे थे।

शिकायतों की जांच करने पर सेबी ने पाया कि जो लोग SBLके शेयर बेच रहे थे, वे उन यूट्यूब चैनल के मालिकों से जुड़े हुए है। ये यूट्यूब चैनल उन शेयरों के बारे में गलत जानकारी देते थे और वास्तविक से ज्यादा कीमत बताते थे। इसका मकसद लोगों को गलत जानकारी देकर शेयर खरीदने के लिए प्रभावित करना था।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...