Lucknow Fire: लखनऊ के कृष्णानगर में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख

3

Lucknow Fire: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 25 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस और दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

Lucknow Fire: सिलेंडर फटने से फैली दहशत

बता दें कि कृष्णानगर के ओशो नगर में शुक्रवार दोपहर आग लग गई थी। सिलेंडर फटने से आग बढ़ती गई और एक के बाद एक 25 से ज्यादा झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग में लोगों की गृहस्थी जल गई है। अब उनके पास रहने के लिए घर नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है और पहनने के लिए कपड़े भी नहीं हैं।

Lucknow Fire: लोगों में आक्रोश

Related News
1 of 457

वहीं, दमकल विभाग की गाड़ी के देरी से पहुंचने से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। हम भी पीड़ितों की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह, सरोजनी नगर एफएसओ सुमित, कृष्णानगर थाना पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सफल रहे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। एक महीने पहले भी यहां आग लगी थी।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...