Delhi Police Commissioner: एसबीके सिंह बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

120

Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस को एक नया कमिश्नर मिल गया है। वरिष्ठ IPS अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1988 बैच के अधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह (SBK Singh) 1 अगस्त, 2025 से दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

बता दें कि SBK Singh वर्तमान में दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। अगले आदेश तक वे दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। वह अपने व्यापक पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा अनुभव के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान आयुक्त संजय अरोड़ा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनिक फेरबदल के तहत यह नियुक्ति की गई है। एसबीके सिंह को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दरअसल दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा ने 1 अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली आयुक्त का पदभार संभाला था।

जानें कौन है IPS अधिकारी एसबीके सिंह

Related News
1 of 1,136

आईपीएस एसबीके सिंह अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी हैं। बिहार के रहने वाले शशि भूषण कुमार सिंह झारखंड के हजारीबाग स्थित सैनिक स्कूल तिलैया से शुरुआती पढ़ाई की।यहां से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिला लिया और वर्ष 1986 में सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की ड्रिग्री प्राप्त की।

इसके बाद, वे आईपीएस अधिकारी बने और नौकरी के साथ-साथ मानव संसाधन प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए की डिग्री भी हासिल की। शशि भूषण कुमार अपने 36 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में राजधानी दिल्ली समेत अन्य केंद्र शासित प्रदेशों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। इतना नहीं वे दो राज्यों के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) भी रह चुके हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...