Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में भीषण हादसा, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 42 भारीतयों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उमराह तीर्थयात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। जिससे भीषण आग लग गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Saudi Arabia Bus Accident: हादसे में 42 भारतीय जिंदा जले
वीडियो में बस में भीषण आग और उससे उठता काला धुआं दिखाई दे रहा है। मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों की संख्या 42 से अधिक हो सकती है। सूत्रों की माने टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी यात्री उमराह करने सऊदी अरब गए थे और मक्का से मदीना जा रहे थे। तभी रास्ते में मुफ़र्रिहाट के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ।
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस दुखत दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी भी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।”
भारतीय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 8002440003 है।”
इस हमले पर दुख व्यक्त करते हुए, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Saudi Arabia Bus Accident: सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। तेलंगाना सरकार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “इस दुर्घटना में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की मौत के बारे में स्थानीय मीडिया में आई खबरों के बाद, वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है।” एक आधिकारिक बयान में, राज्य सरकार ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और उन्हें दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)