Jaipur Bus Accident: जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, 3 की मौत, कई झुलसे

133

Jaipur Bus Accident: राजस्थान के जयपुर में एक दुखद हादसा हुआ। मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक निजी बस हाई-टेंशन लाइन को छूने के बाद आग की चपेट में आ गई। तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। घायल मजदूरों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

Jaipur Bus Accident: बस में 12 मजदूर थे सवार

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) के क्षेत्राधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि यह घटना टोडी गांव के पास हुई, जहां एक निजी बस मजदूरों को ईंट भट्टे पर ले जा रही थी। बस हाई-टेंशन लाइन को छू गई और करंट लग गया। बस में सवार लगभग 12 मजदूर करंट लगने से झुलस गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे मनोहरपुर थाना पुलिस के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। करंट लगने से झुलसे मजदूरों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई। कुछ अन्य मजदूरों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

शाहपुरा एसडीएम संजीव खेदड़ ने बताया कि हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ दमकल विभाग को भी मौके पर बुलाया गया और आग बुझाई गई। एसडीएम ने बताया कि इस हादसे में झुलसे दस लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा उपजिला अस्पताल से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उचित उपचार किया जाएगा।

Related News
1 of 1,136

जैसलमेर बस हादसे में 28 लोगों की गई जान

गौरतलब है इससे पहले जैसलमेर जिले के थईयात गांव के बाहरी इलाके में एक निजी बस में लगी भीषण आग में एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। हादसे के बाद इमामत को सबसे पहले एमजी अस्पताल लाया गया था। 85% जलने के कारण उसकी जान शुरू से ही खतरे में थी। इमामत ने आखिरकार सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। उनके पति पीर मोहम्मद का आज निधन हो गया। उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया था, लेकिन बाद में उनके परिजन उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले आए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...