Putin India Visit: पुतिन का राष्ट्रपति भवन में हुआ ‘ग्रैंड वेलकम’, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई 21 तोपों की सलामी

128

Putin India Visit Live: रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन गुरुवार, 4 दिसंबर, 2025 को दो दिन के भारत दौरे पर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर यह दौरा, चार साल में पुतिन का पहला भारत दौरा है। इस दौरे के दौरान, दोनों देशों के बीच डिफेंस कोऑपरेशन, बाहरी दबावों से ट्रेड की सुरक्षा और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर में पार्टनरशिप पर खास ध्यान दिया जाएगा।

Putin India Visit: पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

शुक्रवार सुबह, अपने दौरे के दूसरे दिन, रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर, पुतिन को 21 तोपों की सलामी दी गई। फिर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया, जो किसी भी राष्ट्रप्रमुख को मिलने वाला सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। इसके बाद पुतिन राजघाट गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और नमन किया। इसके बाद वे सीधे हैदराबाद हाउस गए, जहां भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय वर्ता होगी।

Putin India Visit: PM मोदी ने पुतिन को भेंट की भागवत गीता

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति का यह भारत दौरा दोनों देशों के लिए बेहद अहम है। इससे पहले, गुरुवार को भारत पहुंचे पुतिन का एयरपोर्ट पर PM मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शाम को PM मोदी ने डिनर होस्ट किया, जिसमें PM मोदी ने पुतिन को भागवत गीता पुस्तक भेंट की। आज का दिन डिप्लोमैटिक रूप से अहम है। पुतिन हैदराबाद हाउस में बाइलेटरल और डेलीगेशन लेवल की बातचीत में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में कुछ बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

Related News
1 of 1,205

Putin India Visit: पीएम मोदी-पुतिन इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

PM मोदी और पुतिन के बीच आज की मीटिंग कई मायनों में अहम है, क्योंकि इसमें तेल सप्लाई बढ़ाने, न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में सहयोग के लिए नए ऑप्शन तलाशने और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और Su-57 फाइटर जेट जैसे डिफेंस डील पर चर्चा होने की उम्मीद है। पुतिन का दौरा बदलते जियोपॉलिटिकल माहौल में भारत-रूस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की ताकत और लगातार अहमियत को दिखाता है। रूस के रोसाटॉम के साथ एक छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर (SMR) डील भी आज फाइनल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...