Purnia News: बिहार के पूर्णिया में डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया, दो गिरफ्तार
Purnia News: बिहार के पूर्णिया जिले अंधविश्वास में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के वरीय अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं।
Purnia News: डायन बताकर की हत्या
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी परिवार के एकमात्र जीवित बचे युवक सोनू कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात गांव के मर्रार (मुखिया) नकुल उरांव के नेतृत्व में उनकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए बैठक हुई थी। बैठक में गांव के करीब 200 लोग शामिल हुए थे। इस दौरान डायन का आरोप लगाने वाली मां सीता देवी और पिता बाबू लाल उरांव समेत अन्य परिजनों को बुलाया गया। बैठक के दौरान ही तालिबानी फरमान जारी कर पहले सभी की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया। मरने के बाद सभी को ट्रैक्टर पर लादकर सुनसान जगह पर ले जाकर ठिकाने लगा दिया गया।
मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत और एएसपी आलोक रंजन समेत अन्य पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि डॉग स्क्वायड की मदद से सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में एकमात्र जीवित बचे किशोर (सोनू कुमार) के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी। मुफस्सिल थानेदार उत्तम कुमार ने बताया कि डायन बताकर ग्रामीणों ने मरार के साथ मिलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और गांव के मरार नकुल उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)