PM Modi ने बेंगलुरु में तीन नई वंदे भारत ट्रेनों और मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, ‘येलो लाइन’ मेट्रो का किया शुभारंभ

116

PM Modi Bengaluru: पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु को कई बड़ी सौगातें दी है। बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री ने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा भी की। प्रधानमंत्री ने ट्रेन और मेट्रो से यात्रा कर रहे छात्रों से भी बातचीत की।

PM Modi Bengaluru: तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को दिलाई हरी झंडी

इससे पहले पीएम बेंगलुरु पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था। पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे जो देश के कई राज्यों को जोड़ेंगी। इनमें अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस और बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन नई ट्रेनों में यात्रा का समय कम होगा। साथ ही, ये कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।

Namma Metro Yellow Iine का किया उद्घाटन

Related News
1 of 1,136

इसके बाद, केएसआर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचे और मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करके अपना टिकट लिया। साथ ही बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के अंतर्गत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। नम्मा मेट्रो की यह लाइन दक्षिण बेंगलुरु में आरवी रोड को पूर्व में बोम्मासंद्रा से जोड़ेगी और इसे ‘येलो लाइन’ के नाम से जाना जाएगा। 19.15 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का निर्माण 7,160 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है, जिसमें कुल 16 मेट्रो स्टेशन हैं। अनुमान के मुताबिक, इस नए रूट पर हर दिन लगभग 8 लाख लोग यात्रा करेंगे।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...