Operation Mahadev: सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा समेत तीन आतंकियों को किया ढेर

117

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने इस ऑपरेशन के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ लिडवास में हुई, जहां सेना ने आतंकियों को घेरकर उन्हें ढेर कर दिया। मारे गए तीनों आतंकवादी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे।

इतना ही नहीं पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष कमांडर हाशिम मूसा (जो पहले पाकिस्तानी सेना में सिपाही था) आखिरकार भारतीय सेना के हाथों मारा गया। सेना अधिकारियों के बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर के लिडवास इलाके में ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) के तहत तलाशी अभियान शुरू की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में सेना ने TRF (The Resistance Front) के तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफल रहे। फिलहाल इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है।

‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना को मिली सफलता

बता दें कि श्रीनगर का लिडवास इलाका एक बाहरी और घना जंगल से घिरा हुआ है। जो एक पहाड़ी रास्ते से त्राल से जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। ‘ऑपरेशन महादेव’ का नेतृत्व सेना की चिनार कोर कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस बीच, दाचीगाम जंगल के ऊपरी हिस्सों में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त अभियान अभी भी जारी है। यह वही इलाका है जहां जनवरी में भी टीआरएफ का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था।

दरअसल ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) को हाल के दिनों में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। यह अभियान इस बात का संकेत है कि सेना और अन्य सुरक्षा बल आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी सतर्कता और सटीक रणनीति के साथ जुटे हुए हैं।

Related News
1 of 1,136

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम (pahalgam terrorist attack) के बैसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। जिसके बाद से आतंकवाद-रोधी अभियान आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और मानवीय खुफिया जानकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित था और पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ढांचे पर सर्जिकल स्ट्राइक की और 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...