Mansa Devi Mandir Stampede: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की गई जान, कई जख्मी

132

Mansa Devi Mandir Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Mansa Devi Mandir Stampede: कैसे मची भगदड़

मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई है। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। रविवार होने के कारण मंदिर में और भी भीड़ पहुंच गई। बताया जा रहा है कि रविवार को भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की के बाद लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

मंदिर में भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभालने की कोशिश की। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनसा देवी मंदिर में मेडिकल टीमें भी पहुंच गई हैं, जो घायल श्रद्धालुओं की मदद कर रही हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने भगदड़ की घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Related News
1 of 1,136

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की अत्यंत दुखद सूचना मिली है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। मैं माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...