Rohini Acharya: RJD की हार के बाद लालू परिवार में आई दरार, रोहिणी आचार्य ने छोड़ी राजनीति

132

Rohini Acharya: बिहार की राजनीति में शनिवार को उस समय भूचाल आ गया जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाने का भी ऐलान किया। रोहिणी ने दावा किया कि उन्होंने संजय यादव और रमीज़ के दबाव में यह कदम उठाया, जबकि वह सारा दोष अपने ऊपर ले रही हैं। उनके इस बयान से राजद खेमे में खलबली मच गई है। वहीं चुनावी हार के बीच सामने आया पारिवारिक कलह पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा सकता है।

Rohini Acharya: रोहिणी की इस पोस्ट ने मचाई हलचल

दरअसल रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।” रोहिणी के इस फैसले ने न केवल राजद के भीतर बल्कि पूरी बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। हालांकि राजद की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और राजद के अन्य नेता इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Bihar Election Result 2025 : महागठबंधन की हार

Related News
1 of 668

रोहिणी आचार्य का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दो दिन बाद आया है। इस चुनाव में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली लालू यादव की पार्टी राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। इस बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने 25 सीटें जीतीं। महागठबंधन की एक और बड़ी पार्टी कांग्रेस सिर्फ छह सीटों पर सिमट गई। वहीं, भाजपा 89 सीटें जीतकर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भाजपा-जदयू गठबंधन वाले एनडीए ने 202 सीटें मिली और भारी जीत हासिल की। जबकि महागठबंधन 36 सीटों पर सिमट गया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...