Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी समेत नेताओं ने अमर वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

129

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ (26 जुलाई) के अवसर पर इस युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भारतीय वायु सेना ने भी कारगिल युद्ध के वीर योद्धाओं को याद किया।

कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय प्राप्त की थी और यह दिन उसी गौरवशाली जीत की याद दिलाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से नेताओं ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के अदम्य साहस और वीरता को याद किया और देश के लिए उनके योगदान को नमन किया।

Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, “कारगिल दिवस के अवसर पर, मैं विजय की कामना करती हूं, जो वीर सैनिकों के शहादत दिवस का स्मरण कराता है। यह दिन हमारे सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम, साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका कर्तव्य और सर्वोच्च समर्पण सदैव देशवासियों को प्रेरित करता है। जय हिंद! जय भारत!”

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश के सम्मान और गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका अदम्य साहस और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Related News
1 of 1,136

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीर सैनिकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन दुर्ग में भी देश की रक्षा में साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। कारगिल युद्ध के दौरान उनकी सर्वोच्च शहादत हमारे सशस्त्र बलों के समान संकल्प की चिरस्थायी याद दिलाती है। भारत उनकी सेवा का ऋणी रहेगा।”

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, “कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) देश के वीर शहीदों के गौरव और विजय गाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे शहीदों ने ‘ऑपरेशन विजय’ के हिमस्खलनों को स्मारक पर लाकर अदम्य साहस और क्षमता की अविस्मरणीय स्मृति प्रस्तुत की थी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी वीर जवानों को शहीद स्मारक प्रदान किया गया। यह राष्ट्र के शहीद स्मारक का प्रतीक है।”

Kargil Vijay Diwas की 26वीं वर्षगांठ

बता दें कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी, जब भारत ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद विजय प्राप्त की थी, जिसमें तोलोलिंग और टाइगर हिल जैसे ऊंचाई वाले इलाके भी शामिल थे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...