Jhalawar School Collapse: झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल

117

Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से अब तक 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई से ज़्यादा छात्र घायल हैं। यह हादसा झालावाड़ ज़िले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में हुआ।

Jhalawar School Collapse: राहत एवं बचाव कार्य जारी

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक स्कूल की छत बच्चों पर गिर गई। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़े और कई बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन।

सामने आई हादसे की दर्दनाक तस्वीरों में देख जा सकता है कि ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए हाथों से मलबा हटाते नज़र आ रहे हैं। इसके बाद मशीन के ज़रिए मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। मलबे में दबे सभी बच्चे 7वीं कक्षा के थे। इस हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की खबर है, जबकि 10 से ज़्यादा बच्चे घायल हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिक्षा मंत्री ने जताया दुख

Related News
1 of 1,136

शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ज़िला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से बात कर उन्हें तुरंत मौके पर पहुँचने को कहा है। शिक्षा मंत्री ने घायल बच्चों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने के निर्देश भी दिए हैं।

मदन लाल दिलावर ने बताया कि पिपलोदी गाँव में हुई इस दुखद घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...