IND vs AUS: सिडनी में ‘ROKO’ का तूफान, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

154

India vs Australia 3rd ODI: रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROKO) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से समाप्त हो गई। एडिलेड ओवल में 73 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी में नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर शानदार वापसी की। वहीं, सीरीज के पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी मैदान पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली।

IND vs AUS: हर्षित राणा ने झटके चार विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में सिर्फ 236 रन पर आउट हो गई। कप्तान मिशेल मार्श (41) और ट्रैविस हेड (29) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, जबकि मैथ्यू शॉर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 124 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद मैट रेनशॉ ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 59 रन जोड़े।

रेनशॉ 58 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके शामिल थे, जबकि कैरी ने 37 गेंदों पर 24 रन बनाए। कूपर कोनोली ने भी टीम के लिए 23 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हर्षित राणा ने 39 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए।

IND vs AUS: सिडनी में ‘ROKO’ का तूफान

Related News
1 of 359

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 237 रनों के जवाब में, शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने 10.2 ओवर में 69 रनों की साझेदारी की। हालांकि गिल 26 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउटहो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली यानी ROKO ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 169 गेंदों पर 168 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को मात्र 38.3 ओवर में जीत दिला दी। रोहित 125 गेंदों पर 121 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और 13 चौके लगाए। वहीं, कोहली ने 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेज़लवुड एकमात्र सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने छह ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला के पहले दो मैच पहले ही जीत चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में श्रृंखला का पहला मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति से 7 विकेट से जीता था, उसके बाद एडिलेड में दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...