Hong Kong Fire: हांगकांग की 8 बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग, अब तक 44 की मौत, करीब 300 लोग लापता

131

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताइपो जिले में बुधवार को एक बड़े रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई, जिससे पूरा शहर दहल उठा। वांग फुक कोर्ट नामक 2,000 फ्लैटों वाले इस आवासीय परिसर में अचानक उठी लपटों ने कई ऊंची इमारतों को अपने आगोश में ले लिया। धुएं के काले बादल मीलों तक दिखाई दे रहे थे, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 300 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।

Hong Kong Fire: करीब 300 से लोग लापता

हांगकांग पुलिस फ़ोर्स ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि हांगकांग के ताइपो में एक रिहायशी इलाके वांग फ़ुक कोर्ट में लगी आग में 44 लोगों की मौत हो गई और 279 घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। हांगकांग के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव जॉन ली ने कहा कि फायर ब्रिगेड की लगातार कोशिशों के बाद वांग फ़ुक कोर्ट में लगी आग पर धीरे-धीरे काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं जबकि 30 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब सवाल यह है कि इतना बड़ा हादसा आखिर हुआ कैसे ।

Hong Kong Fire: आग बुझाने में लगे 700 से ज्यादा कर्मचारी

Related News
1 of 22

मिली जानकारी के मुताबिक आग हांकांग के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी। इस कॉम्प्लेक्स में 8 इमारतों में कुल 2,000 फ्लैट हैं। हांगकांग सरकार के अनुसार, आग सुबह करीब 2:51 बजे लगी, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट को अलर्ट किया गया। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए 700 से ज़्यादा दमकल के कर्मचारियों का लगना पड़ा । बताया जा रहा है कि आग लगने की जगह हांगकांग के ताइपो ट्रेन स्टेशन से सिर्फ़ 500 मीटर दूर है, जिससे स्टेशन के बाहर आग की गंध महसूस की जा रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...