Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 18 कांवड़ियों की मौत

135

Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 18 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Deoghar Road Accident: जलाभिषेक करने गए थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे। इसी दौरान जमुनिया के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से उनकी बस की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई श्रद्धालु बस के अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में 18 कांवड़ियों की जान चली गई। हादसे में पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, अभी तक उनके दिए आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है।

Deoghar Road Accident: नींद आने से हुआ हादसा

Related News
1 of 1,136

हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान कुछ लोग पूरी तरह सुरक्षित निकाला गया। जबकि कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदय विदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक अपनी रफ्तार में था और ड्राइवर को नींद आने यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच जुट गई है।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और एक पोस्ट लिखकर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...