Delhi Blast: NIA की लखनऊ से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

128

Delhi Blast NIA Raid : सोमवार को NIA की टीमों ने दिल्ली धमाकों से जुड़े संदिग्धों की जांच के लिए कश्मीर से लेकर लखनऊ तक आठ जगहों पर छापे मारे। लखनऊ में, NIA की टीम लखनऊ के खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन शाहिद के पिता के घर गई। मौके पर लोकल पुलिस मौजूद थी। इस दौरान इलाके में काफी हलचल रही। जांच टीम ने दिल्ली धमाकों के सिलसिले में लखनऊ में डॉ. शाहीन के परिवार वालों से पूछताछ की थी।

आतंकवादी मॉड्यूल को नष्ट करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में NIA ने डॉ. आदिल अहमद राथर के घर की भी तलाशी ली, जिन्हें नवंबर के पहले हफ्ते में सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। इन छापों का मकसद ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकवादी मॉड्यूल के नेटवर्क का पर्दाफाश करना और उनके काम करने के तरीके को समझना है। ‘व्हाइट-कॉलर’ टेररिस्ट मॉड्यूल का मतलब ऐसे टेररिस्ट ग्रुप से है जो पारंपरिक तरीकों के बजाय फाइनेंशियल फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरे व्हाइट-कॉलर क्राइम के ज़रिए फंड जुटाते हैं और अपने एजेंडा को आगे बढ़ाते हैं। ऐसे मॉड्यूल का पता लगाना और उन्हें बेअसर करना सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती है।

जम्मू-कश्मीर में 10 जगहों पर छापेमारी

जांच एजेंसी ने शोपियां में मुफ्ती इरफान अहमद वागे के घर और पुलवामा में डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुअज्जमिल शकील और आमिर राशिद के घरों पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी डिजिटल सबूत, डॉक्यूमेंट और कोई भी आपत्तिजनक सामान ढूंढ रही है।

शनिवार को, दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की NIA कस्टडी 10 दिनों के लिए बढ़ा दी। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में डॉ. मुअज्जमिल शकील, डॉ. शाहीन सईद, मुफ्ती इरफान अहमद वागे और डॉ. अदील अहमद राथर शामिल हैं। कोर्ट की इजाज़त मिलने के बाद सभी आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट से NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया, जहाँ उनसे कड़ी पूछताछ चल रही है।

Related News
1 of 2,211

दिल्ली ब्लास्ट में हुई थी 13 लोगों की मौत

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ। शाम 6:52 बजे हुए इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर कारों के मलबे और क्षत-विक्षत शवों को देखकर पूरा इलाका सदमे में आ गया। जांच में पता चला कि यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक “व्हाइट-कॉलर टेरर नेटवर्क” ने किया था। धमाके से पहले ही कई राज्यों में गिरफ्तारियां हो चुकी थीं, और एक इंटरस्टेट मॉड्यूल के सुराग मिल रहे थे।

NIA ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस कार में धमाका हुआ, उसे डॉ. उमर मोहम्मद चला रहे थे। कार आमिर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो अब जांच एजेंसी की कस्टडी में है। आरोपियों में पुलवामा का डॉ. शकील, अनंतनाग का डॉ. राथर, शोपियां का वागे और लखनऊ का डॉ. शाहीन सईद शामिल हैं। इन लोगों ने हमले को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...