Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात ‘दित्वाह’ ने मचाई तबाही, 3 की मौत, हजारों हेक्टेयर फसलें डूबीं

129

Cyclone Ditwah Live Score: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दित्वाह भारत पहुंच गया है। साइक्लोन दित्वाह के रविवार शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले ही तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों में राज्य में तीन लोगों की जान चली गई है, और हजारों हेक्टेयर खेती की जमीन डूब गई है। इसके अलावा, 149 जानवरों की मौत हो गई है।

Cyclone Ditwah: 57,000 हेक्टेयर खेती की जमीन प्रभावित

उधर मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। NDRF और SDRF समेत 28 से ज़्यादा डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र और गुजरात में NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई पहुंच गई हैं। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से शनिवार को 54 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। पुडुचेरी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने साइक्लोन की वजह से छुट्टी घोषित कर दी है और सभी एग्जाम टाल दिए हैं।

मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वाह की वजह से हुई बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। रेवेन्यू और डिज़ास्टर मैनेजमेंट मंत्री ने कहा कि डेल्टा ज़िलों में 149 मवेशी मारे गए और 57,000 हेक्टेयर खेती की ज़मीन पर असर पड़ा है।

तूफान दित्वाह इन राज्यों में मचाएगा तबाही

तमिलनाडु

Related News
1 of 1,205

पुडुचेरी

आंध्र प्रदेश

Cyclone Ditwah: श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह ने मचाई थी तबाही

साइक्लोन डिटवाह ने श्रीलंका में तबाही मचाई है। भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से श्रीलंका में करीब 200 लोगों की मौत हो गई है, 191 से ज़्यादा लोग लापता हैं और जबकि पांच लाख से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। श्रीलंका सरकार ने इस आपदा से निपटने के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, वहीं भारत ने अपनी “पड़ोसी पहले ” पॉलिसी के तहत इस मुश्किल समय में श्रीलंका के हालात को संभाला है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...