Swami Chaitanyananda Case: लड़कियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के एक-एक कर काली करतूतों का खुलासा हो रहा है। दिल्ली पुलिस चैतन्यानंद से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों की चैट भी मिली है। इतना ही नहीं जांच में जांच में यह भी सामने आया कि गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में गुप्त कैमरे भी लगाए गए थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर ही है। हालांकि चैतन्यानंद पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपना अपराध स्वीकार करने के बजाय, लगातार झूठ बोल रहा है।
बाथरूम में लगवाए थे गुप्त कैमरे
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को चैतन्यानंद (Chaitanyananda) से चौंकाने वाली जानकारी मिली है। चैतन्यानंद ने न केवल अपनी धार्मिक छवि का इस्तेमाल करके लोगों को ठगा, बल्कि कई युवतियों से अनुचित तरीके से संपर्क करने की भी कोशिश की। पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों की चैट और गंदे स्क्रीनशॉट भी मिले हैं।
पुलिस की माने तो बाबा ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में गुप्त कैमरे लगवाए थे। ये सभी कैमरे सीधे स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से जुड़े थे। जब भी छात्राएं बाथरूम जातीं, वह वीडियो देखता। उसका ज़्यादातर ध्यान नई और युवा छात्राओं पर रहता था। वह पहले उन्हें जाल में फसाता और फिर उनके साथ दुष्कर्म करता। इस पूरी साजिश में उसके करीबी सहयोगी भी शामिल थे।
तस्वीरों के स्क्रीनशॉट भी मिले
यह भी पता चला है कि बाबा के पास उन एयरहोस्टेस की कई तस्वीरें थीं जिनके साथ उसने पोज दिए थे। उसने ये तस्वीरें अपने फोन में रखी थीं और कुछ तस्वीरों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जो लड़कियों के मोबाइल की डीपी से लिए गए थे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि पूछताछ के दौरान बाबा ने शुरुआत में सही जवाब दिए, लेकिन जब पुलिस ने उसे उसके खिलाफ सबूत दिखाए और सख्ती से पूछताछ की, तभी उसने कुछ जवाब देना शुरू किया। हालांकि, उनके बयान अभी भी विरोधाभासी हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)