BLO Salary Hike: चुनाव आयोग ने BLO की सैलरी की दोगुनी, AERO और ERO को भी मिलेगा भारी भरकम मानदेय
BLO Salary Hike: भारतीय चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों, BLO सुपरवाइजर और दूसरे चुनाव अधिकारियों की सैलरी और मानदेय में बड़े बदलाव किए हैं। आयोग ने घोषणा की कि BLO की सैलरी अब दोगुनी कर दी गई है, जबकि BLO सुपरवाइजर की सैलरी और इंसेंटिव भी बढ़ाए गए हैं। यह फैसला चुनावी सिस्टम को मजबूत करने और फील्ड वर्कर की मेहनत को पहचान देने के मकसद से लिया गया।
चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटर लिस्ट लोकतंत्र की नींव हैं और इन्हें तैयार करने के पीछे एक बड़ी मशीनरी काम करती है। इसमें इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, BLO सुपरवाइजर और BLO शामिल हैं, जो बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष और पारदर्शी वोटर लिस्ट तैयार करते हैं।
BLO Salary Hike: बीएलओ की सैलरी में हुआ भारी इजाफा
चुनाव आयोग के अनुसार, BLO की सैलरी, जो पहले 6,000 रुयपे थी, अब बढ़ाकर 12,000 रुयपे कर दी गई है। वोटर लिस्ट में बदलाव करने के लिए BLO को मिलने वाला इंसेंटिव 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। BLO सुपरवाइज़र की सैलरी 12,000 रुयपे से बढ़ाकर 18,000 रुयपे कर दी गई है। सबसे खास घोषणा यह थी कि पहली बार AERO और ERO को भी मानदेय मिलेगा, जिसमें ERO को 30,000 रुपये और AERO को 25,000 रुपये मिलेंगे।

BLO को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इसके अलावा, आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोग्राम के तहत BLO के लिए 6,000 रुयपे के स्पेशल इंसेंटिव को मंज़ूरी दी है, जो बिहार में शुरू होगा। इलेक्शन कमीशन की इस पहल से ज़मीनी लेवल पर काम करने वाले कर्मचारियों को सही सम्मान और फाइनेंशियल मदद मिलेगी, और उनका हौसला बढ़ेगा।
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ इलेक्शन ऑफिसर्स को एक लेटर लिखा है। लेटर में कहा गया है कि कमीशन ने निर्देश दिया है कि BLOs और BLO सुपरवाइज़र्स को निर्देश के मुताबिक सालाना मानदेय मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)