Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई पैसेंजर ट्रेन, अब तक 11 की मौत

125

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यह हादसा हावड़ा रूट पर लालखदान के पास उस वक्त हुआ जब पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 20 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

Bilaspur Train Accident: राहत बचाव कार्य जारी

उधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत मौके पर बचाव दल और मेडिकल यूनिट भेजी। स्थानीय प्रशासन भी मदद के लिए मौके पर मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई।

हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं।हालांकि, हादसे की वजह अभी साफ नहीं है। हालांकि, हादसे की वजह अभी साफ नहीं है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

Related News
1 of 1,136

बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। लोग हादसे और घायलों की हालत से जुड़ी सही जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। जारी किए गए नंबर हैं चंपा जंक्शन के लिए 808595652, रायगढ़ के लिए 975248560 और पेंड्रा रोड के लिए 8294730162। इसके अलावा, हादसे वाली जगह पर सीधे दो हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर तुरंत जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है: 9752485499 और 8602007202।

रेलवे ने बताया कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे एक्टिव रहेंगे ताकि यात्रियों के परिवार तुरंत ज़रूरी जानकारी हासिल कर सकें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने वीडियो कॉल के ज़रिए सीधे बिलासपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से संपर्क किया और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट संजय अग्रवाल से घटना के बारे में जानकारी ली।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...