बड़ी खबरः योगी सरकार ने 45,000 शिक्षकों का किया तबादला

लॉकडाउन के चलते 45000 से अधिक शिक्षकों ने किया था आवेदन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 45,000 शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक को हटा दिया हैं. यही नहीं मुख्यमंत्री रविवार को शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है. इस तबादला नीति में महिलाओं, दिव्यांगों व सैनिक परिवारों की महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है. इस फैसले से करीब 45,000 शिक्षकों को लाभ मिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ें..छंटनी की तैयारी तेजः 50 पार पुलिसकर्मियों की बन रही लिस्ट, इनको किया जाएगा रिटायर

दरअसल लॉकडाउन के चलते तबादले की प्रक्रिया रुकी हुई थी. बताया जा रहा है कि 45000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन आये थे. ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ तबादले किए गए है. इसमें से करीब 9000 म्यूच्यूअल ट्रांसफर के मामले हैं.

31661 सहायक शिक्षकों की भर्ती आदेश

इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग में 31661 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को एक हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 6 जनवरी, 2019 को टीटीई की परीक्षा कराई गई थी.

7 जनवरी, 2019 को निर्गत शासनादेश द्वारा टीटीई परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

inter district transfer of teachersteacherupup inter district transfer of teachersYogi Adityanath instructionsYogi Adityanath issuedYogi Adityanath issued instructions
Comments (0)
Add Comment