योगी सरकार ने किया IAS अफसरों का तबादला, कौशाम्बी और बहराइच DM बदले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर (transferred) के बाद 3 जिलों के डीएम (DM) बदल दिए हैं. शुक्रवार देर रात सरकार ने लिस्ट जारी की. इनमें संजय खत्री को डीएम प्रयागराज बनाया गया है,

वहीं सुजीत कुमार को डीएम कौशाम्बी, दिनेश चंद्र सिंह डीएम बहराइच बनाए गए. वहीं प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को सीईओ, ग्राम विकास अभिकरण पद पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें..पूरे प्रदेश में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण को लिया गया फैसला…

इनके अलावा आईएएस सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग और एटा डीएम विभा चहल को बाल विकास पुष्टाहार विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है.

कौशाम्बी के डीएम बने सुजीत कुमार

बता दें प्रयागराज के डीएम बनाए गए संजय कुमार खत्री संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, वहीं कौशाम्बी के डीएम बने सुजीत कुमार के पास सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का प्रभार था.

इनके अलावा बहराइच के डीएम रहे शम्भू कुमार को विशेष सचिव, माध्यमिक शिकक्षा, कौशाम्बी के डीएम रहे अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव, नगर विकास और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एक दिन पहले भी किए थे ट्रांसफर

बता दें इससे पहले योगी सरकार ने मंडलायुक्त/DM और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव बदल (transferred) दिए थे. इनमें रामी रेड्डी को सहकारिता से उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि बीएल मीणा को सहकारिता का अपर मुख्य सचिव नियुक्‍त किया गया है. सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाते हुए दुग्ध विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

जबकि मनोज सिंह को वन विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण, एनजी रवि कुमार गोरखपुर का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज दिया गया है.

2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

अंकित कुमार अग्रवाल को DM एटा बनाया गया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और नरेंद्र शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया. इससे पहले यूपी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bahraich DM changedBehraich NesDMHindi News HindiIAS Transfer latest news in UPips officers transferredKaushambim Kaushambi NewsPrayagraj newsSujit KumarYogi government changed Prayagraj Kaushambi and Bahraich DMYogi Government Trasnfer orderआईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफरकौशाम्बीडीएमबहराइच DM बदलेलखनऊ न्यूजसुजीत कुमारहिन्दी न्यूज हिन्दी
Comments (0)
Add Comment