WWE सुपर स्टार रोमन रेन्स ने ब्लड कैंसर को दी मात

रेन्स को पहली बार मई 2007 में कैंसर होने का पता चला और शुरूआती जांच के बाद उन्होंने करीब 2 वर्ष उपचार कराया।

न्यूज डेस्क — WWE सुपरस्टार रोमन रेन्स ने ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से लम्बी लड़ाई जीतकर रिंग में सफल वापसी की है और एक विजेता के तौर पर उभरे हैं।डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया को 23 अक्टूबर, 2018 को उस वक्त परेशान करने वाली खबर मिली, जब रोमन रेन्स ने ल्यूकेमिया से अपने मुकाबले की घोषणा की।

बता दें कि इस घातक बीमारी से 4 महीने से अधिक समय तक चली उनकी लड़ाई उस दिन तक जारी रही, जब उन्होंने रेसलमेनिया 35 से ठीक पहले मनडे नाइट रॉ में हिस्सा लिया। इस मुकाबले को पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों ने देखा। रेन्स ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वापसी को दमदार बनाया।दरअसल अक्टूबर में दिए गए उनके भावनात्मक भाषण से दर्शक भी भावुक हो उठे। सोमवार को जब रीन्स ने रिंग से बिग डॉग की वापसी की घोषणा की तो लोगों के चेहरे पर खुशी और मुस्कराहट छा गई।

उन्होंने कहा कि आप जैसे प्रशंसक कहीं नहीं हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं आस्थावान व्यक्ति हूं और मैं ईश्वर पर विश्वास करता हूं कि उन्होंने मेरी मदद की, मेरी देखभाल की लेकिन ल्यूकेमिया को लेकर अपनी घोषणा से पहले मैं झूठ नहीं बोलना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ था।रेन्स को पहली बार मई 2007 में कैंसर होने का पता चला और शुरूआती जांच के बाद उन्होंने करीब 2 वर्ष उपचार कराया। 2018 में इस बीमारी के वापस लौटने से पहले उन्होंने सफलतापूर्वक 11 वर्षों तक इस बीमारी का मुकाबला किया।

करीब एक वर्ष बाद रोमन रीन्स न सिर्फ बीमारी का मुकाबला कर विजेता के तौर पर उभरकर सामने आए बल्कि घातक ब्लड कैंसर- ल्यूकेमिया के प्रति जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहे हैं। चूंकि सितंबर ल्यूकेमिया जागरूकता माह भी है।

newsRoman Rainssport
Comments (0)
Add Comment