WC 2019: लगातार 11 हार के बाद पाकिस्तान ने जीता पहला मैच

स्पोर्ट्स डेस्क — सोमवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया।

इसी के साथ पाकिस्तान की टीम को जहां लगातार 11 हार के बाद जीत नसीब हुई वहीं टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से अपना खाता भी खोला।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी और मैच हार गई। 

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 82 रन देकर 3 विकेट लिए। शादाब खान ने 63 और मोहम्मद आमिर ने 67 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी इंग्लैंड के 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहे। हफीज मैन ऑफ द मैच चुने गए। वे 84 रन बनाकर पाकिस्तान के हाइएस्ट स्कोरर थे।इसके अलावा बाबर आजम 63 कप्तान सरफरज 55 फख्र जमां ने 44 रनो का योगदान दिया।

दो बल्लेबाजों के शतक के बावजूद इंग्लैंड हारा

इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाजों जो रूट और जोस बटलर ने शतक लगाए। बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 75 गेंद पर अपना शतक और 34 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाया। उनका यह वर्ल्ड कप का पहला और वनडे इंटरनेशनल का नौवां शतक है।

Comments (0)
Add Comment