WC 2019: मेजबान इंग्लैंड का विजयी आगाज,दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से रौंदा

स्पोर्ट्स डेस्क — मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अभियान का विजयी आगाज करते हुए गुरुवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी को 104 रन से रौंद डाला।

लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लेकिन अफ्रीका टीम 39.5 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा डुसैन (50) ने अहम योगदान दिया। इन दोनों को छोड़कर अफ्रीकी टीम को कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया। 

अफ्रीकी टीम की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके सात बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने  घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने सात ओवर में महज 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा लियम प्लंकेट और बेन स्टोक्स ने दो-दो जबकि आदिश राशि और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 311 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बेन स्टोक्स (89) ने बनाए। उन्होंने 79 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके लगाए। स्टोक्स के अलावा इयोन मॉर्गन (57), जेसन रॉय (54), जो रूट (51)।दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिडी ने तीन, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा ने दो-दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो ने एक विकेट लिया।

Comments (0)
Add Comment