इस साल विराट कोहली नहीं बना सके एक भी शतक…

साल 2008 में डेब्यू करने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस साल वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बना पाए है. कोहली ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में 63 रनों की पारी खेली.

इस सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 21 रन, दूसरे वनडे में 89 रन और तीसरे मैच में 63 रन बनाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ये वनडे सीरीज इस साल की आखिरी सीरीज है.

ये भी पढ़ें..18 साल का लड़का हुआ प्रेग्नेंट, पेट में पल रहा चार महीने का बच्चा, ऐसे हुआ खुलासा..

इस साल कुल नौ वनडे मैच खेले

बता दें कि इस साल विराट कोहली ने कुल नौ वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए. इनमें से चार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया. इस साल दो बार ऐसे मौके आए जब कोहली शतक लगाने से चूक गए.

कोहली ने दो बार सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. ये दोनों पारियां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली. कोहली ने नौ वनडे मैचों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए.

2017 और 2018 छड़े थे 6-6 शतक

हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले गए. लेकिन साल 2017 और 2018 ऐसे साल रहे जब विराट ने दोनों साल 6-6 शतक अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें..बारात ले जाने की चल रही थी तैयारी, अचानक दुल्हन की हुई मौत, खबर सुन जमीन पर गिरा दूल्हा और फिर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Aus v Indindia-australia seriesODIsTeam India captain Virat Kohlivirat kohliटीम इंडिया कप्तान विराट कोहलीभारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीजवनडे मैच
Comments (0)
Add Comment