Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, कई दिनों तक लगातार हो सकती है बारिश

Weather Update: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. प्रदेश के मौसम में आए बदलाव के चलते आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी हुई. बारिश के साथ- चली ठंडी हवाओं ने रुख बदल लिया है, जिसके चलते पारा लुढ़क गया है. वहीँ, यूपी मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के आसार की सम्भावना व्यक्ति हैं.

28 फरवरी को तेज बारिश के साथ ओले

इसके साथ ही 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. इससे लोगों को दोबारा से ठंड का अहसास होने लगेगा. बता दें कि,प्रदेश में बदलते मौसम मिजाज के चलते तापमान में भरी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में 28 फरवरी को तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

दिल्ली- NCR में भी बदला मौजम

प्रदेश में आज मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जिसके चलते आज दिल्ली- Ncr में सुबह बारिश हुई. बता दें कि- मुजफ्फनगर का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटों में 7.1 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही कानपुर में 8.8 न्यूनतम और 24.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने यूपी के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के ताजा जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. यूपी के प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ,चित्रकूट, सोनभद्र, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

बारिश के साथ ओले गिरने की संभवाना

प्रदेश के मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में बारिश और ओले गिरने का सिलसिला कई दिनों तक जारी रह सकता है. प्रदश में मौसम काफी शुष्क रह सकता है.मौसम विभाग के मुताबिक, उतार-चढ़ाव भरा मौसम बना रह सकता है. रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है. अगले कई दिन ऐसा ही सिलसिला चल सकता है.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

hindi newsIMDNews in Hindinorth indiarain alertRainfall Alertup rainsweather forecastWeather Report
Comments (0)
Add Comment